क्या आपकी स्किन भी हैं ऑयली या सेंस‍िट‍िव, ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय खोजें ये इंग्रीडिएंट्स

By: Ankur Fri, 23 June 2023 1:04:43

क्या आपकी स्किन भी हैं ऑयली या सेंस‍िट‍िव, ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय खोजें ये इंग्रीडिएंट्स

हर किसी को अपने चेहरे से प्यार होता हैं और वह खूबसूरत दिखना चाहता हैं। खासतौर से इसके लिए महिलाएं बाजार से कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आती हैं ताकि उनका इस्तेमाल कर त्वचा का अच्छे से ख्याल रखा जा सकें। इसके लिए जरूरी हैं कि आप अपनी स्किन के अनुसार प्रोडक्ट्स का चुनाव करें क्योंकि ऑयली या सेंस‍िट‍िव स्किन वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अगर आपकी स्िसारन सेंस‍िट‍िव और ऑयली है तो आपको स्कि न केयर प्रोडक्ट्सा चुनने से पहले इंग्रीड‍िएंट्स पर गौर करना चाह‍िए। बाजार में म‍िलने वाले प्रोडक्ट्स में कई तरह के कैम‍िकल म‍िलाए जाते हैं जो आपकी स्िुननन के ल‍िए हान‍िकारक होते हैं। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स के बारे में जिन्हें आपको ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय जांचना चाहिए क्योंकि इनकी मौजूदगी आपकी स्किन के लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

यूरिया

यहां पर ये बिल्कुल ना समझिए कि आपको खाद अपने चेहरे पर लगा लेनी है। यूरिया जैसे इंग्रीडिएंट्स कई स्किन क्रीम्स में भी मिल जाते हैं। सिंथेटिक यूरिया स्किन केयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर ऐसे इंग्रीडिएंट्स में जिनकी मदद से एक्सफोलिएशन किया जाता है। आप इस तरह की क्रीम्स आदि को अपने डॉक्टर से रिकमेंड करवाएं।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

एलांटोइन

कमफ्रे प्लांट से निकला हुआ यह एक्सट्रैक्ट, एलांटोइन एक बेहतरीन शक्तिशाली हाइड्रेटर और राहत देने वाला एजेंट है, जो अक्सर सेंसिटिव स्किन के प्रोडक्ट्स में उपयोग किया जाता है। इसमें माइल्ड एक्सफ़ोलिएटिंग गुण होते हैं, जो इसे कठोर एएचए और बीएचए का एक अच्छा विकल्प बनाते हैं और इसकी वजह से आपको स्किन प्रॉब्लम्स में राहत देती है। यदि आप एंटी-एजिंग रूटीन शुरू करना चाहते हैं, तो एलांटोइन इसके लिए सही चीज है और इसका कारण है इसका स्किन रिसर्फेसिंग प्रोटीन, जो आपकी सेंसिटिव स्किन को बेहतर बनाता है।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

हयाल्यूरोनिक एसिड

हयाल्यूरोनिक एसिड हमारी त्वइचा में मॉइश्च र बनाए रखने के ल‍िए जरूरी है, ये हमारी स्िसेंन और बालों में पाया जाता है, इससे स्िल्यन को मॉइश्चइर म‍िलता है ज‍िससे सेंस‍िट‍िव स्िटी न में रैशेज और रेडनेस की समस्याम से बचाव होता है। अगर आप स्ि। न केयर प्रोडक्ट्सय लेने जा रहे हैं तो कोश‍िश करें क‍ि उसमें हयाल्यूरोनिक एसिड जरूर हो।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

सेरामाइड्स

अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई है और इन्फेक्टेड महसूस होती है जो लाल दिखती है और खुजली भी होती है तो इसका मतलब ये है कि आपकी स्किन का बैरियर खराब हो गया है और आपको सेरामाइड्स की जरूरत है। सेरामाइड्स स्किन से पानी के लॉस को कम करती है। ये स्किन की जलन को भी शांत करते हैं। इनकी वजह से ड्राईनेस कम होती है और खुजली भी कम होती है। आप अपनी स्किन केयर के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स चुन सकती हैं जिनमें सेरामाइड्स मिले हुए हों।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

राइस ब्रान ऑयल

कोरियन ब्यूटी की दुनिया में राइस ब्रान ऑयल एक शानदार पोषक तत्वों से भरपूर है, जो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल जरूर करना चाहिए। यह विटामिन बी और विटामिन ई , फेरुलिक एसिड, फैटी एसिड, लिनोलेइक एसिड युक्त है और यह स्किन के टेक्सचर को मेंटेन करता है, साथ ही यह संपूर्ण स्किन की सेहत के लिए अच्छा होता है। यह हाइपर पिग्मेंटेशन को ठीक करने में मददगार होता है, प्री मैच्योर एजिंग से खुद को बचाता है और स्किन की स्ट्रेंथिंग को बरकरार रखते हुए, एक स्किन लिपिड बैरियर के रूप में काम करता है। ऐसे में राइस ब्रान ऑयल युक्त प्रोडक्ट्स आपके बहुत काम आएंगे।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

स्क्वालीन

स्क्वालीन हमारी स्किन में ऑयल फार्मिंग ग्लांड्स की मदद से बनता है और इसे नेचुरल ऑलिव ऑयल से भी एक्स्ट्रैक्ट किया जाता है। ये सोया या फिर चावल से भी मिलता है। ये एक तरह का तेल ही है जो चिपचिपा नहीं होता है और इसमें ना ही खुशबू होती है और ना ही इसमें रंग होता है। ये सेंसिटिव स्किन को स्मूथ बना सकता है।

beauty products for oily skin,skincare ingredients for oily skin,best ingredients for oily skin products,oil control skincare products,natural ingredients for oily skin,effective ingredients for oily skin care,oil-free beauty products,mattifying skincare ingredients,sebum control ingredients,oil-absorbing skincare products

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन हाल ही में काफी लोकप्रिय हुआ है, इसकी वजह है कि इसमें नॉन टॉक्सिक गुण होते हैं और यह स्किन को इर्रिटेट नहीं करता है। ग्लिसरीन एक शक्तिशाली हुमेक्टैंट है, जो आपकी स्किन में मॉइस्चर को लॉक करके रखता है और लंबे समय तक हाइड्रेट करके रखता है। यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए फ़ायदेमंद है। इसलिए प्रोडक्ट का चुनाव करते समय जांच लें कि उसमें ग्लिसरीन है या नहीं।

ये भी पढ़े :

# त्वचा की नमी को बनाए रखने का काम करता हैं मॉइस्चराइजर, लगाते समय ना करें ये गलतियां

# पेनकिलर की जगह इन नुस्खों का करें इस्तेमाल, मांसपेशियों का दर्द हो जाएगा छूमंतर

# ये लक्षण दिखते ही बरतें सतर्कता, आपको हो सकती हैं किडनी में स्टोन की समस्या

# क्या आपके घुटने जवानी में ही देने लगे हैं जवाब, दिनचर्या में शामिल करें ये योग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com